
पोटका : कलिकापुर पंचायत के डोकर साईं में मनरेगा योजना के तहत बिरसा सिंचाई कुआं के निर्माण में घोर अनियमितता देखी जा रही है। जिसको लेकर कुआं के लाभुक त्रिलोचन पाठबंधिया ने जमशेदपुर उपायुक्त को पत्र के माध्यम से शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि बिरसा सिंचाई कुआं का निर्माण पूरी तरह से नहीं हो पाया है. साथ ही साथ मजदूरों को मजदूरी तक नहीं मिली है. वहीं रोंगोवती पाटबंधिया ने कहा कि यदि कुआं नहीं बन पाएगा तो इसे बंद कर दे. नहीं तो इसमें बच्चे एवं जानवर के गिरने का खतरा बना हुआ है।
कार्रवाई करने की मांग की गई
उन्होंने कहा कि कुएं के निर्माण जल्द कराया जाए ताकि गर्मी में इस कुएं से प्यास बुझाई जा सके साथ ही साथ सिंचाई हो सके. मगर यहां एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। अब बरसात आने वाला है। मगर कुआं का निर्माण नहीं हो पाया. वहीं ग्राम प्रधान सोनाराम भूमिज ने कहा कि मजदूरों को मजदूरी का नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही साथ कुआं 35 फिट करना था मगर 15 फीट ही कुआं खोदा गया है और अब कुआं धीरे-धीरे भरता जा रहा है। मजदूरी नहीं मिलना घोर अनियमितता है. मामले पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें : Jadugora : भारतीय आदिवासी भूमिज समाज ने राजदोहा में की प्रदेश स्तरीय बैठक