
गम्हरिया : प्रखंड संसाधन केंद्र, गम्हरिया में समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुब्रता महतो और प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रुक्मणी हांसदा ने संयुक्त रूप से किया.
इस अवसर पर बीइइओ महतो ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे. इसी उद्देश्य से विद्यालय तक आने-जाने में असमर्थ दिव्यांग बच्चों को हर माह 500 रुपये का एस्कॉर्ट भत्ता दिया जा रहा है.
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि समावेशी शिक्षा को सफल बनाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समितियों (एसएमसी) और बाल संसद के सदस्यों को प्रशिक्षण देकर उन्हें दिव्यांग बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशील बनाया जा रहा है. इससे समावेशी और सहयोगी शिक्षा वातावरण का निर्माण संभव हो रहा है.
सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंजीकृत दिव्यांग को प्रतिमाह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. इससे शिक्षा और जीवन के अन्य पहलुओं में उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग मिल रहा है.
शिविर में अलिमको, भुवनेश्वर की विशेषज्ञ टीम द्वारा 20 नए दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया. साथ ही, पूर्व में जांच किए गए 30 बच्चों को व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र सहित अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए.
इस कार्यक्रम में रिसोर्स शिक्षिका सीमा कुमारी, दिगंबर महतो, तपन पात्र, फिजियोथेरेपिस्ट पूनम ज्योति गुड़िया, मल्लिका गुप्ता, श्यामल सहिस और रीमा कुमारी समेत अन्य शिक्षकों की सक्रिय उपस्थिति रही. उनकी सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: धान रोपनी के लिए जा रहे मजदूरों की गाड़ी पर गिरा बिजली का तार, महिला समेत कई घायल