
गम्हरिया: गम्हरिया थाना क्षेत्र के सालडीह बस्ती में अवैध देशी शराब कारोबार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक घर से 65 लीटर महुआ शराब जब्त की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं, मौके से एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पुलिस ने इस मामले में श्याम हांसदा और उसके पुत्र सूरज हांसदा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. छापेमारी शत्रुधन मुर्मू के घर पर की गई, जहाँ श्याम हांसदा किराएदार के रूप में रहकर शराब का अवैध धंधा कर रहा था.
स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने छापेमारी की योजना बनाई थी. बताया गया कि शराब न केवल बेची जा रही थी, बल्कि मौके पर बैठाकर लोगों को पिलाया भी जा रहा था, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा था.
छापेमारी के दौरान पुलिस जैसे ही शत्रुधन मुर्मू के घर के पास पहुँची, वहां से तीन लोग भागते दिखे. पुलिस ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए. घर की तलाशी में श्याम हांसदा छिपा मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने एक फरार युवक को अपना पुत्र सूरज हांसदा बताया.
गिरफ्तार श्याम हांसदा मूलतः आरआईटी थाना क्षेत्र के सीतारामपुर का निवासी है. वह सालडीह में किराए पर रहकर लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था. शराब के कारण क्षेत्र में सामाजिक माहौल बिगड़ने की शिकायतें लंबे समय से की जा रही थीं. पुलिस ने जब्त शराब को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार आरोपी सूरज हांसदा की तलाश जारी है.
इसे भी पढ़ें : Kriti Sanon: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में साथ नजर आए कृति-कबीर, पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर