
देवघर : कुंडा इलाके में ट्रैफिक पुलिस पर चेकिंग के दौरान महिला की मौत का आरोप लगाकर जवान और पुलिस पदाधिकारियों की पिटाई, हंगामा और सड़क जाम मामले में पुलिस ने चार एफआईआर कुंडा थाने में दर्ज की है। चारों एफआईआर का मजमून करीब-करीब एक जैसा है। पिटाई में जख्मी चारों पुलिसकर्मी उक्त चारों केस के वादी हैं। हंगामा, सड़क जाम का वीडियो और फोटो के आधार पर पुलिस ने 14 अराजक तत्वों की पहचान की है, जिसमें एक राजनीतिक दल के नेता, एक निजी क्लीनिक का स्टाफ भी शामिल हैं।
पुलिस के खिलाफ आक्रोश भड़का कर हमला करवाया गया
इन लोगों ने भीड़ को उकसाया था और पुलिस के खिलाफ आक्रोश भड़का कर जवान और पदाधिकारियों पर हमला करवाया। नामजद 14 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी तेज कर ढ़ी है। वहीं चारों मामले में सवा सौ से अधिक अज्ञात को भी आरोपी बनाया गया है। सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि चारों केसों के आरोपियों पर सख्ती कार्रवाई की जा रही है। अबतक की पुलिस की जांच में आया है कि बाइक में पीछे बैठी महिला ने हेलमेट नहीं पहना था। इस कारण मेधा सेवा सदन के पास बाइक से गिरने के कारण उनके सिर में गहरी चोट आई और मौत हो गई।
महिला ने नहीं पहनी थी हेलमेट
अगर महिला हेलमेट पहनी रहती तो शायद उनकी जान बच सकती थी। डीएसपी से देवघरवासियों से अपील की है कि बाइक ड्राइव करने वाले के साथ-साथ पीछे बैठने वाले भी अवश्य हेलमेट पहने। उन्होंने बताया कि चेकिंग स्थल पर महिला बाइक से नहीं गिरी थी। इसका सबसे बड़ा प्रमाण सीसीटीवी कैमरे का फुटेज है। महिला की अन्यत्र बाइक से गिरकर मौत हुई। इसके बाद कुछ नेता और अराजक तत्वों ने लाश को स्ट्रेक्चर पर लेकर चेकिंग स्थल पर पहुंचे और पुलिस पर महिला की मौत का आरोप लगाकर सड़क जाम, हंगामा और पदाधिकारी व जवानों को बेहरमी से पीटा।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: आज से शुरू हो रहा बैद्यनाथ महोत्सव, दिखेगा लोक नृत्य, कवि सम्मेलन और बॉलीवुड गायकों का जादू – जानिए कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा