
देवघर : देवघर के तीर्थ पुरोहित सूरज खवाड़े और अभिषेक मिश्र ने वृंदावन के राधाकेली कुंज आश्रम में जाकर देश के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन किए और उन्हें बाबा बैद्यनाथ के संध्या कालीन श्रृंगार पर चढ़ा नाग भेंट किया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाराज जी को आशीर्वाद भी दिया। बाबा बैद्यनाथ पर अर्पित फूलों के नाग को पाकर प्रेमानंद जी काफी प्रसन्न हो गए और तीर्थ पुरोहितों के साथ हर-हर महादेव का जयकारा लगाने लगे। प्रेमानंज महाराज की ओर से दोनों तीर्थ पुरोहितों को चादर ओढ़ा कर सम्मानित भी किया गया ।
इसे भी पढ़ें : Baharagora : श्री श्री निगमानंद सरस्वती परमहंस देव का पूर्णमासी सत्संग संपन्न