Jharkhand Sports: सब जूनियर बॉयज और वूमेंस State Handball Championship शुरू, राज्य भर के खिलाड़ी लेंगे भाग

Spread the love

देवघर: देवघर में 39वीं सब जूनियर बॉयज और 53वीं वूमेंस स्टेट हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार से जसीडीह स्थित आरकेवीएम स्कूल ग्राउंड में शुरू हो गया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन आरकेवीएम स्कूल के निदेशक सौगाता कर, देवघर जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन संजय मालवीय, मुख्य संरक्षक डॉ. जेसी राज, हैंडबॉल संघ की उपाध्यक्ष रीता चौरसिया, देवघर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रवि केसरी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव इमरान मसूद खान ने मिलकर किया. उद्घाटन समारोह के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.

चैंपियनशिप की शुरुआत और पहले दिन के मुकाबले

इस चैंपियनशिप के पहले दिन महिलाओं के मुकाबले में देवघर की टीम ने रांची को 9-7 से हराया. वहीं, सरायकेला ने गोड्डा को 19-8 और हजारीबाग को 9-1 से हराकर शानदार शुरुआत की. चैंपियनशिप में झारखंड के विभिन्न जिलों से बालक और बालिकाओं की टीमें शामिल हो रही हैं. गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, सरायकेला, रांची, बोकारो, दुमका और जमशेदपुर की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं.

खिलाड़ी दीपक को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर देवघर के खिलाड़ी दीपक को भी सम्मानित किया गया, जो अगले महीने मई में भारत की ओर से ओमान में खेलेंगे. यह सम्मान उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन और आगामी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिया गया.

बीमार रहने के कारण डॉ. सुनील खवाड़े ने दी शुभकामनाएं

देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े बीमार होने के कारण उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो सके. हालांकि, उन्होंने फोन पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि वे हमेशा खेलों को समर्थन देते हैं और इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में संघ के सभी सदस्य और खिलाड़ी तन-मन से जुटे हुए हैं.

चैंपियनशिप के आयोजन में सहयोग

टूनामेंट को सफल बनाने में देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा, सचिव राजेश रंजन, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, संयुक्त सचिव प्रीतम भारद्वाज और तृषा कुमारी के योगदान को सराहा गया. इस आयोजन में सभी ने मिलकर उत्कृष्ट टीमवर्क का प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: बिरसा मुंडा की जयंती पर कोल्हान में युवा खेल उत्सव का आयोजन, AIDYO ने युवाओं में जगाया जोश


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *