Jamshedpur: तुलसी भवन में नगर के साहित्यकारों का होली मिलन, 80 कलमकारों ने प्रस्तुत कीं काव्य रचनाएं

Spread the love

जमशेदपुर: साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मुख्य सभागार में ‘लोकमंच’ (बहुभाषी काव्य गोष्ठी) और ‘होली मिलन’ समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मुनका ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी पूनम महानंद ने निभाई. इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य संस्थान के मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद ने किया.

कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत माधवी उपाध्याय के सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलन किया और माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण किया. तत्पश्चात, कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों ने आपस में रंग-बिरंगे फूलों से होली खेली.

साहित्यकारों की काव्य प्रस्तुति

कार्यक्रम के दौरान शहर के कुल 80 कलमकारों ने अपनी मातृभाषाओं में स्वरचित काव्य रचनाएं प्रस्तुत कीं. इनमें भोजपुरी, मैथिली, मगही, बंगला, पंजाबी, अंगिका, संस्कृत, राजस्थानी और हिंदी जैसी भाषाओं में काव्य पाठ हुआ. काव्य पाठ के दौरान तबले पर श्री सनत सरकार ने साथ दिया. काव्य पाठ करने वाले साहित्यकारों में सर्वश्री राजेन्द्र सिंह, बलविन्दर सिंह, वीणा पाण्डेय भारती, संगीता मिश्रा, शेषनाथ सिंह ‘शरद’, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, हरिहर राय चौहान, जितेश तिवारी, पूनम शर्मा स्नेहिल, कवलेश्वर पाण्डेय, डॉ. यमुना तिवारी व्यथित, आरती श्रीवास्तव, उपासना सिन्हा, डॉ. रागिनी भूषण, कैलाश नाथ शर्मा गाजीपुरी, सुदीप्ता जेठी राउत, रिम्मी वर्मा, आकांक्षा, डॉ. उदय प्रताप हयात, सुस्मिता मिश्रा, निशांत सिंह, रीना सिन्हा ‘सलोनी’, कन्हैया लाल अग्रवाल, अरुणा झा, क्षमाश्री दूबे, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित प्रमुख रहे.

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर तुलसी भवन के न्यासी अरुण कुमार तिवारी, मुरलीधर केडिया, गुहाराम, प्रसन्न वदन मेहता, साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा, चन्देश्वर खाँ, डॉ. संध्या सिन्हा, डॉ. अरुण कुमार शर्मा, कन्हैया लाल अग्रवाल, मनीष सिंह वंदन, वीणा कुमारी नन्दिनी, विनय कुमार श्रीवास्तव, चंदा कुमारी, हरभजन सिंह ‘रहबर’, डॉ. रजनी रंजन, रीना गुप्ता, पूनम सिंह, नीलम पेडीवाल सहित शताधिक लोग उपस्थित रहे.

समारोह का समापन

कार्यक्रम का समापन होली मिलन के इस अवसर पर स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सहभोज के आनंद के साथ हुआ. संस्था की यह पहल साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ शहरवासियों को एकजुट कर रही है, जो हर साल एक नई ऊर्जा के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन करती है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 6 किलोमीटर लम्बी अखंड तिरंगा यात्रा ने शहर में जगाया देशभक्ति का अलख, विभिन्न समाजों की रही भागीदारी 


Spread the love

Related Posts

Deoghar : इलाजरत शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री

Spread the love

Spread the loveदेवघर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर एयरपोर्ट…


Spread the love

Deoghar : 5 को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि, देवघर से भी जाएंगे सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि

Spread the love

Spread the loveदेवघर : सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पांच अगस्त को रांची में…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *