Deoghar: सपा सांसद की वीर राणा सांगा पर अमर्यादित टिप्पणी पर आक्रोश, क्षत्रिय संघ का धरना

देवघर: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर राणा सांगा पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में बाबा बैद्यनाथ क्षत्रिय संघ ने वीर कुंवर सिंह चौक पर धरना दिया. इस प्रदर्शन में प्रबुद्धजनों सहित विभिन्न संगठनों और सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया. प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की.

राष्ट्र गौरव का अपमान असहनीय

कार्यक्रम संयोजक प्रो. डॉ. राजीव रंजन सिंह ने कहा कि जब कोई राष्ट्र अपने पूर्वजों, राष्ट्र गौरव और ऐतिहासिक धरोहरों का अपमान करता है, तो यह उस राष्ट्र की मानसिक पतनशीलता को दर्शाता है. वीर शिरोमणि राणा सांगा ने अपने संपूर्ण जीवन को देश की अस्मिता की रक्षा के लिए समर्पित किया. 80 युद्ध लड़ने के बावजूद उन्होंने कभी हार स्वीकार नहीं की. ऐसे महान राष्ट्र भक्त का अपमान समूचे हिंदुस्तान का अपमान है, जिसे सहन नहीं किया जा सकता.

देशभर में गुस्सा, कार्रवाई की मांग

वक्ताओं ने कहा कि सांसद रामजी लाल सुमन के अमर्यादित और आपत्तिजनक वक्तव्य से संपूर्ण भारतवासी आहत हैं. उनकी टिप्पणी ने आम जनमानस में आक्रोश उत्पन्न कर दिया है. इसी के विरोध में यह धरना आयोजित किया गया.

वक्ता

धरने को महात्तम सिंह, अधिवक्ता अमर कुमार सिंह, प्रकाश चंद्र सिंह, शशि शेखर सिंह, प्रेम सिंह, सनातन सिंह, डॉ. राजेश राज, अभय कुमार, संजय सिंह, मिथिलेश सिंह, रामनरेश सिंह, ठाकुर अजय सिंह, राणा विजय शंकर सिंह, राम ईश्वर सिंह, जवाहर सिंह, जयप्रकाश सिंह, संजीत कुमार सिंह, अशोक सिंह, प्रो. स्वर्ण सिंह, रविंद्र सिंह, कमल प्रसाद सिंह, विजया सिंह, पूनम प्रकाश सिंह, कुसुम सिंह, अश्विनी सिंह, रामजी सिंह, राजेश रंजन उर्फ पुनपुन सिंह, परिमल सिंह और पंकज सिंह भदौरिया ने संबोधित किया.

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सौंपा ज्ञापन

धरना के बाद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा. इसमें सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई.

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar: कटहल बना हिंसा का कारण – दो गुटों में पथराव, 15 घायल

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *