
जगन्नाथपुर: पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पूज्य माता का आज उनके पैतृक गांव पताहातू में परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन से क्षेत्र एवं समाज में शोक की लहर दौड़ गई. यह क्षति अपूरणीय है. इस अवसर पर हजारों की संख्या में शोकाकुल जनसमूह एकत्र हुआ. परिजनों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियाँ भी उपस्थित रहीं. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और कोड़ा परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की.
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
अंतिम संस्कार में शामिल प्रमुख हस्तियाँ थीं: विधायक सोनाराम सिंकू, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, शशि सामड, सतीश पुरी, मंगल सिंह बोबोंगा, गब्बर सिंह हेंब्रम, बबलू शर्मा, प्रताप कटिहार, विनोद सिन्हा, जितेंद्र नाथ ओझा, चंद्रमोहन तिऊ, सतीश हेंब्रम, इस्माइल सिंह दास, भूषण पाट पिंगुवा, बुधराम पुरती (प्रमुख), ईपिल सामड, सुरेन्द्र पुरती (हो समाज युवा महासभा), मनोज कोड़ा, विजय मेंलगांडी, मोहन जी, विक्रम मुंडा, ब्रजमोहन मिश्रा, चंद्र मोहन गोप (नोवामुंडी), राई भूमिज (जगन्नाथपुर), राजा तिर्की (मनोहरपुर), सोमनाथ मुंडा, विकास मुंडा, अभिजीत गागराई (हाटगम्हरिया), मंजीत प्रधान, ललित दोराईबुरु, अमरेश प्रधान एवं सुशील हेस्सा.इसके अलावा, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे.
शोक संदेश और श्रद्धांजलि
राज्य की कई प्रमुख हस्तियों ने सोशल मीडिया एवं दूरभाष के माध्यम से शोक संवेदनाएँ प्रकट कीं और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने इस कठिन समय में साथ खड़े सभी शुभचिंतकों, आगंतुकों एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने सभी से निवेदन किया कि दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: माता के जागरण में दिखेगा अद्भुत समर्पण, कलाकारों के करतब होंगे मुख्य आकर्षण