
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में हाल ही में संपन्न रामनवमी और ईद जैसे प्रमुख धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एनसीपी पार्टी ने जिला प्रशासन के योगदान की सराहना की है. आज दिनांक 09 अप्रैल को एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और उपायुक्त महोदय को पुष्पगुच्छ और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
डॉ. पांडेय ने कहा कि ईद और रामनवमी जैसे पर्वों पर प्रशासन की सतर्कता और समर्पण के कारण आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई. लोग अपने-अपने परिवारों के साथ खुशी और सुरक्षित वातावरण में पर्व मना सके.
‘पर्व पर भी सेवा’ – प्रशंसनीय प्रशासनिक भावना
डॉ. पांडेय ने कहा कि यह ध्यान देने योग्य है कि प्रशासन के अधिकारी व कर्मियों के अपने भी घर-परिवार होते हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी और हर वर्ग के नागरिकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया. जिला के आरक्षी अधीक्षक वर्तमान में क्षेत्रीय भ्रमण पर होने के कारण उन्हें अगले दिन सम्मानित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : DAV School: प्राचार्या के विदा होते ही खुलने लगी वर्षों से दबी अव्यवस्थाएं, उषा राय के कार्यकाल पर उठे सवाल