
सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में ज़मीन के कारोबार में कमीशन विवाद को लेकर एक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक की पहचान रघुनाथ राय (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में की गई है. वह आदित्यपुर रोड नंबर 19, थाना आरआईटी का निवासी था.
जंगल से बरामद हुआ शव, दो आरोपी चिन्हित
पुलिस को एक अज्ञात शव ईचागढ़ क्षेत्र से बरामद हुआ था. जांच में शव की पहचान रघुनाथ राय के रूप में की गई. इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों—जिल्लर पाल (उम्र 55 वर्ष, निवासी बन्ता नगर, आदित्यपुर-2) और राजीव कुम्हार (उम्र 20 वर्ष)—को आरोपी के रूप में चिह्नित किया है.
पुलिस ने रची रणनीति, छापेमारी दल गठित
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल, अरविंद कुमार विन्हा के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. इस दल ने आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए मामले की तफ्तीश तेज कर दी है. चांडिल डीएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी अरविंद कुमार विन्हा ने बताया कि हत्या की जड़ ज़मीन सौदे में कमीशन को लेकर हुए विवाद से जुड़ी है. पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी और आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: रफ्तार बनी हादसे की वजह, टाटा मोटर्स गेट के पास पलटा ट्रक