
चाईबासा: श्री गुरु सिंह सभा द्वारा रविवार, 13 अप्रैल को गुरुद्वारा नानक दरबार, चाईबासा में वैसाख महीने की पहली तारीख को वैसाखी एवं 326 वां खालसा सृजन दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का श्री अखंड पाठ 11 अप्रैल को आरंभ हुआ था, जो 13 अप्रैल को संपन्न होगा.श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अखंड पाठ आदरणीय महिला ग्रंथी दर्शना कौर, रानो वालिया के अलावा ग्रंथी प्रताप सिंह, ग्रंथी हरजीत सिंह और ग्रंथी गुरमुख सिंह द्वारा बारी-बारी से दो-दो घंटे लगातार 48 घंटे तक किया जाएगा. यह विशेष धार्मिक आयोजन श्री गुरु सिंह सभा के प्रयासों से संपन्न होगा.
उच्च निशान साहिब का स्नान
अखंड पाठ के उपरांत नब्बे फुट ऊंचे हाईड्रोलिक निशान साहिब को उतारकर उसे दूध और पानी से स्नान कराया जाएगा और नया चोला पहनाकर अरदास की जाएगी.इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चे और बच्चियां कविता पाठ करेंगी. अनमोल सलूजा अपनी मधुर आवाज में साज के साथ शब्द कीर्तन करेंगे. इसके बाद अरदास एवं गुरु का लंगर वितरित किया जाएगा. इस आयोजन में चाईबासा सहित झींकपानी, खरसावां तथा केशरगड़िया की साध संगत भी शामिल होगी.
रात्रि कार्यक्रम
रात्रि में स्त्री सत्संग सभा द्वारा शब्द कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद युवा खालसा द्वारा आतिशबाजी की जाएगी, जो आयोजन को और भी रंगीन बनाएगी.इस आयोजन का नेतृत्व श्री गुरु सिंह सभा द्वारा किया जाएगा. सभा के अध्यक्ष गुरमुख सिंह खोखर ने पश्चिमी सिंहभूम वासियों को वैसाखी की लख लख बधाइयां दी हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बिजली की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए UISL ने खोले दो नए पावर सबस्टेशन