
देवघर: झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सारवां प्रखंड इकाई की आमसभा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सभागार में आयोजित की गई. सभा की अध्यक्षता शर्मिला कुमारी ने की जबकि संचालन शहनाज खातून ने किया.
नई कमेटी का गठन
इस अवसर पर जिला मंत्री अरुणानंद झा, स्वागत अध्यक्ष रीना कुमारी, स्वागत मंत्री मुन्ना राय, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह और लक्ष्मी कुमारी की उपस्थिति में सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी का चुनाव संपन्न हुआ. नवगठित कमेटी इस प्रकार है:
अध्यक्ष: शर्मिला कुमारी
उपाध्यक्ष: शहनाज खातून और अनिल दास
मंत्री: शिवरानी कुमारी
संयुक्त मंत्री: रीमा दासा, नूतन कुमारी, सुभद्रा कुमारी
कोषाध्यक्ष: सर्वेश्वर कुमार
उप-कोषाध्यक्ष: प्रशांत कुमार
जिला प्रतिनिधि: उषा कुमारी
संघर्ष मंत्री: सविता कुमारी
वरीय उपाध्यक्ष: राखी कुमारी
कार्यकारिणी सदस्य: उदय कुमार झा, लुसी बास्की, पूनम यादव, नीलम कुमार, सविता मुर्मू, पम्मी कुमारी
सभा में रही उत्साहपूर्ण भागीदारी
आमसभा में सुधा सिन्हा, प्रेमलता कुमारी, शोभा कुमारी, रुपा राउत, विभा कुमारी, मीना कुमारी, अंजेला मुर्मू, कविता कुमारी, कुंदन पांडेय सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान महिला प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी ने सभा को प्रभावशाली बनाया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बिहार-झारखंड के गौरव पंडित विनोदानंद झा की जयंती 17 अप्रैल को