
देवघर: देवघर जिले के सभी अंचलों में मंगलवार को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में भूमि से जुड़े विभिन्न मामलों का त्वरित समाधान किया गया. उपायुक्त विशाल सागर ने जानकारी दी कि बुधवार को भी सभी अंचलों में यह विशेष शिविर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
दस्तावेज़ों की त्रुटियों का हुआ समाधान
इस विशेष कैंप के माध्यम से ज़मीन से संबंधित मामलों का पंजी-2, परिषोधन पोर्टल में त्रुटि सुधार, म्युटेशन, लगान रसीद, रेंट रसीद, और अन्य दस्तावेज़ों से जुड़ी समस्याओं का ऑन-द-स्पॉट निपटारा किया जा रहा है.
लोगों को मिली राहत
कई वर्षों से लंबित मामलों का समाधान मिलने से लोगों ने प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की है. विशेष शिविरों से ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोगों को बड़ी राहत मिल रही है, जिन्हें अब बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सारवां की नई कमेटी गठित, नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी