Chaibasa : अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता में बोकारो ने जमशेदपुर को हराया

Spread the love

 

 

चाईबासा  : खब्बू स्पिनर रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी (15/5) एवं शशि माथुर की शानदार अर्द्धशतकीय पारी (55 रन) की बदौलत बोकारो ने जमशेदपुर को पाँच विकेट से पराजित किया। आज की जीत के साथ ही बोकारो के चार अंक हो गए हैं और अंक तालिका में अपने दोनों सुपर डिवीजन के मैच खेलकर एक जीत तथा एक हार के साथ पहले स्थान पर है। हलाँकि पश्चिमी सिंहभूम के भी चार अंक हैं पर बेहतर नेट रन रेट के कारण बोकारो शीर्ष स्थान पर है।

बेहतर रन रेट रखने वाली टीम फाईनल में क्वालीफाई करेगी

अब कल पश्चिमी सिंहभूम और जमशेदपुर के बीच खेले जाने वाले सुपर डिवीजन के अंतिम मैच में यह निर्णय होगा कि इस ग्रुप से कौन सी टीम फाईनल मुकाबले में पहूंचेगी। कल अगर पश्चिमी सिंहभूम की टीम जमशेदपुर को पराजित कर देती है तो आठ अंकों के साथ उसका फाईनल खेलना पक्का हो जाएगा परंतु अगर पश्चिमी सिंहभूम की टीम हारती है तो तीनों टीमों (क्रमशः बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम एवं जमशेदपुर) के बराबर अंक हो जाएंगे और बेहतर रन रेट रखने वाली टीम फाईनल में क्वालीफाई करेगी।

जमशेदपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस बोकारो के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम जमशेदपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब जमशेदपुर की पूरी टीम 47.5 ओवर में मात्र 99 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस टीम की ओर से सुरभि कुमारी ने 25, कप्तान मोनिका मुर्मु ने 17 तथा पल्लवी कौर ने 12 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। बोकारो की ओर से बामहस्त स्पिनर रिन्नी बर्मन ने कातिलाना गेंबाजी का परिचय देते हुए मात्र 15 रन देकर पाँच बल्लेबाजों को पैविलियन की राह दिखाई। शिक्षा ने तीन तथा साक्षी कुमारी ने एक विकेट हासिल किए जबकि एक खिलाड़ी रन आउट का शिकार बना।

100 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोकारो की टीम ने 15.4 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। उद्घाटक बल्लेबाज शशि माथुर ने छः चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 55 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कप्तान खुशबू कुमारी ने 24 भूमिका कुमारी ने 12 नबाद रन बनाए। जमशेदपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए पलविका राठौड़ ने 22 रन देकर दो विकेट तथा सिमरन निशा मंसूरी ने 49 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मुस्कान कुमारी को एक सफलता हाथ लगी। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बोकारो की रिन्नी बर्मन को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये का नकद ईनाम मैच पर्यवेक्षक निशिकांत महंथी ने प्रदान की। इस अवसर पर मैच के दोनों अंपायर, स्कोरर संदीप रॉय एवं राज्य स्तरीय महिला चयनकर्ता चरणजीत कौर उपस्थित थी।

इसे भी पढ़ें : Adityapur : जनकल्याण मोर्चा ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग की


Spread the love
  • Related Posts

    Seraikela  : नीमडीह में कार-बाइक में टक्कर, दो गंभीर, एमजीएमसीएच रेफर

    Spread the love

    Spread the loveसरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दुर्गामंदिर के सामने चांडिल-पुरुलिया एनएच 18 पर सोमवार की देर शाम कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो…


    Spread the love

    Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

    Spread the love

    Spread the loveबहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने  दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई.…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *