
गम्हरिया: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया की पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुषमा झा की पुण्यतिथि बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और समाज के लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि डॉ. सुषमा झा ने अपने कार्यकाल में चिकित्सा सेवा को केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना. उनके सेवा कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता.
सेवा में समर्पण की मिसाल
डॉ. अजय कुमार ने कहा कि डॉ. सुषमा झा ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी मरीजों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने अपने कर्तव्य और ईमानदारी से चिकित्सा क्षेत्र में एक मिसाल कायम की.
एसीएमओ डॉ. जुझार मांझी ने भी उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि वह सच्चे अर्थों में मानवता की सेवा में समर्पित थीं.
चिकित्सक नहीं, मरीजों के लिए थीं अभिभावक
डॉ. सुषमा झा के पति एवं पूर्व सिविल सर्जन डॉ. श्याम कुमार झा ने कहा कि सुषमा केवल डॉक्टर नहीं, बल्कि मरीजों के लिए अभिभावक समान थीं. वह प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में गरीब और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए आशा की किरण थीं.
उन्होंने बताया कि उनकी स्मृति में हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिससे उनकी सेवा भावना जीवित रहे.
स्मृति में वृक्षारोपण व नाटक
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. लक्ष्मी ने किया. उन्होंने कहा कि डॉ. झा की जीवनी सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रेरणा है. उनके दिखाए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इस अवसर पर उनके सम्मान में लगाए गए नीम के वृक्ष पर अतिथियों द्वारा जल अर्पित किया गया. परिसर में पौधारोपण भी किया गया.
झारखंड सांस्कृतिक मंच द्वारा कैंसर जागरूकता पर एक प्रभावशाली नाटक का मंचन किया गया, जिसका निर्देशन दयाल सागर ने किया.
उपस्थित जनों की सहभागिता
कार्यक्रम में डॉ. मृत्युंजय कुमार सिंह, डॉ. लक्ष्मी, अनुष्का प्रिया, प्रतीक, सुजीत कुमार, संतोष कुमार, सत्येंद्र कुमार, अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी, समाजसेवी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: सहायक अध्यापक संघ करेगा कोल्हान के सत्ताधारी विधायकों का अभिनंदन