
Chandil : नीमडीह थाना में परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के अनुयायियों द्वारा एक महीने के लिए नि:शुल्क पनशाला का आयोजन किया गया है। इस पनशाला में ग्रामीणों और राहगीरों को खीरा, चना, गुड़ और मिट्टी की हांडी से ठंडा पानी वितरित किया जा रहा है।एक तरफ भीषण गर्मी दूसरी ओर पानी के लिए प्यासा को पानी पिलाना एक पूर्ण की कार्य करते है।
पनशाला के आयोजन की विशेषताएं:-
यह आयोजन नीमडीह क्षेत्र के दर्जनों गांव के ठाकुर जी शिष्य द्वारा सहयोग से किया गया है। प्रत्येक दिन एक ग्रुप बनाकर अपना कार्य करते देखा गया ।जो बारी बारी महिलाएं पुरुष सेवा भावना से करते आ रहा ।उक्त जगह पर ठाकुर जी का शिष्य द्वारा मंदिर बनाने जा रहा हे। पनशाला का आयोजन एक महीने के लिए किया गया है।
राहगीरों को गर्मी के मौसम में राहत प्रदान
रघुनाथपुर से बढ़ाम जाने वाले मुख्य सड़क पर ठाकुर जी के लिए जमीन अनुदान किए उक्त स्थल के पास सड़क किनारे पनशाला का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग दिनों में अलग-अलग समूहों द्वारा पनशाला का आयोजन किया जा रहा है। पनशाला का उद्देश्य ग्रामीणों और राहगीरों को गर्मी के मौसम में राहत प्रदान करना है। साथ ही, यह आयोजन परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की शिक्षाओं को भी प्रचारित करता है। पनशाला के आयोजन में शामिल लोग: नीमडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों में श्री श्री अनुकूल ठाकुर के भक्तों द्वारा पनशाला का आयोजन किया जा रहा है। ये भक्त अपने गुरु की शिक्षाओं को मानते हुए इस तरह के सेवा कार्य में लगे हुए हैं