Jamshedpur: DC के नेतृत्व में योजनाओं की सच्चाई जानने गाँव-गाँव पहुँचे अधिकारी

Spread the love

जमशेदपुर: सरकारी संस्थाओं के माध्यम से आम लोगों को दी जा रही बुनियादी सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक धरातल पर क्रियान्वयन किस स्तर पर हो रहा है, इसे जानने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. इस क्रम में सभी प्रखंडों और नगर निकायों के लिए नामित नोडल पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों के पंचायतों और वार्डों का दौरा किया.

डुमरिया और मुसाबनी में उपायुक्त ने जाना योजनाओं का हाल
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने डुमरिया और मुसाबनी प्रखंडों का दौरा किया. मुसाबनी प्रखंड के पूर्वी व दक्षिण बादिया पंचायत स्थित सामुदायिक संसाधन भवन में पहुँचकर उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं और प्रदत्त सुविधाओं की समीक्षा की.

इसके बाद उपायुक्त कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंचे. यहाँ उन्होंने छात्राओं से संवाद कर विद्यालय में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं और शिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी.

डुमरिया में महिलाओं के स्वावलंबन की पहल का निरीक्षण
डुमरिया प्रखंड के कांटाशोल स्थित कला केंद्र प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने महिलाओं को दिए जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण का जायजा लिया. उन्होंने तेल पेराई, आटा पिसाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों को देखा तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया.

उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र संचालकों को निर्देश दिया कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ते हुए उद्यम स्थापित करने में सहायता प्रदान की जाए.

इस अवसर पर एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

विभिन्न नोडल अधिकारियों ने प्रखंडों में किया निरीक्षण
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम के रसिकनगर पंचायत का दौरा किया.
एसओआर राहुल आनंद ने धालभूमगढ़ प्रखंड के नूतनगढ़ पंचायत का निरीक्षण किया.
निदेशक एनईपी ने गुड़ाबांदा प्रखंड के फॉरेस्ट ब्लॉक क्षेत्र का जायजा लिया.
जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का निरीक्षण किया.
भूमि सुधार उप समाहर्ता जमशेदपुर गौतम कुमार ने पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी पंचायत में योजनाओं की समीक्षा की.
कार्यपालक दण्डाधिकारी सुदीप्त राज ने मुसाबनी प्रखंड के माटिगोड़ा क्षेत्र का दौरा किया.
कार्यपालक दण्डाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने पटमदा प्रखंड के लावा पंचायत में संचालित विकास कार्यों का अवलोकन किया.

सभी नामित वरीय अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विकास योजनाओं की प्रगति और जमीनी कार्यान्वयन का गहन निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की चुनौती, छात्र दो, शिक्षक और किताब हम देंगे


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: हिरासत से बाहर आने के बाद झामुमो नगर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष का स्वागत, कार्यकर्ताओं ने किया सम्मानित

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के मानगो राज महल कार्यालय में मानगो नगर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष इस्लाम खान का फूल माला और शॉल पहनाकर सम्मान किया गया.…


Spread the love

Jamshedpur: पिछले नौ वर्षों से अवैध रूप से औद्योगिक उपयोग में लाई जा रही सरकारी भूमि, DC से हुई शिकायत

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड अंतर्गत ग्राम गेरुआला में सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के चार क्रेशर उद्योगों का संचालन हो रहा है. यह भूमि,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *