Jamshedpur: पीएम जनमन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम को बड़ी सौगात, बनेंगी 8 नई सड़कें

Spread the love

जमशेदपुर: विशेष रूप से संरक्षित जनजातीय समुदाय (PVTG) के सामाजिक और बुनियादी सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में 17 बहुउद्देश्यीय सामुदायिक केंद्र (MPC) के निर्माण की स्वीकृति दी गई है. यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पूर्णतः वित्त पोषित है.

इन भवनों का निर्माण पोटका के झरिया और टांगराईन, गुड़ाबांदा के अर्जुनबेड़ा, घाटशिला के दीघा, बासाडेरा, रामचंद्रपुर, घुटिया, दारीसाई, गुड़ाजोर, चेंगजोड़ा और हलुदबनी, मुसाबनी के सोहदा, लोकेसरा, पाथरगोड़ा, तथा डुमरिया के चटनीपानी, केंदुआ और लखाईडीह में किया जाएगा.

सांसद महतो की पहल लाई रंग
गौरतलब है कि बीते सत्र में पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर जिले में निवासरत पीवीटीजी समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु इस योजना की मांग की थी. इसके फलस्वरूप यह महत्वपूर्ण स्वीकृति प्राप्त हुई है.

सड़कें बनेंगी जीवनरेखा: 31.95 किलोमीटर में 8 नई सड़कें
सांसद महतो के विशेष अनुशंसा पर जिले को पीवीटीजी गांवों के लिए 8 नई सड़कों की सौगात भी मिली है, जिनकी कुल लंबाई 31.95 किलोमीटर होगी. यह सड़कें इन ग्रामीण क्षेत्रों को बाकी दुनिया से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी.

इन सड़कों में शामिल हैं:

चाकुलिया: कांटाबनी बीटी रोड से डोमारो तक

डुमरिया: पाटडांगा से मांडा तक, भोमरापानी से भीतराआमदा तक, हातनाबेड़ा से जंगल ब्लॉक तक

मुसाबनी: दिगड़ी मोड़-कोपटा रोड से कुलाभादा तक

पटमदा: बोंटा माधोपुर आरसीडी रोड से चिमटी पहाड़िया टोला तक, जमारडीह पीएमजीएसवाई रोड से झुंझका तक

पोटका: सुंदरनगर जादूगोड़ा पीडब्ल्यूडी रोड से झरिया तक

आदिवासी क्षेत्रों के लिए उम्मीद की नई किरण
इन बहुउद्देश्यीय भवनों और सड़कों का निर्माण न केवल बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता बढ़ाएगा, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के नए अवसर भी इन समुदायों तक पहुंच सकेंगे.

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत उठाए गए ये कदम दुर्लभ जनजातियों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उपनगर आयुक्त के निर्देश पर यूरिनल शौचालयों की सफाई तेज़


Spread the love

Related Posts

Jadugora : जादूगोड़ा में स्वर्णरेखा नदी से मिला युवती का मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम दुड़कू स्थित स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात युवती का शव जादूगोड़ा पुलिस ने बरामद किया। युवती की उम्र करीब 20-25 वर्ष है।…


Spread the love

Jamshedpur: हर हर महादेव सेवा संघ की भजन संध्या के 25 साल पूरे, मनोज तिवारी देंगे स्वरांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित भजन संध्या इस वर्ष 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है. रजत जयंती के इस…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *