Adityapur: नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में 67 लोगों ने कराया परीक्षण

Spread the love

आदित्यपुर: रौनियार सेवा समिति (आरएसएस) और विजुअल आईज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आदित्यपुर के जे. डी. मोदी टावर स्थित विजुअल आईज क्लिनिक में नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया. सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस शिविर में कुल 67 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच कराई.

डिजिटल युग में आँखों की देखभाल का संदेश
शिविर में पहुँचे सभी लोगों की आई काउंसलिंग की गई. उन्हें नजर की कमजोरी, चश्मे के उपयोग, ड्राई आई, जलन और थकान जैसी समस्याओं के प्रति सचेत किया गया. डिजिटल स्क्रीन के अत्यधिक उपयोग से आँखों पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर भी जागरूकता फैलाई गई.

 

विशेषज्ञों की टीम ने दिया समुचित परामर्श
जाँच का संचालन विजुअल आईज क्लिनिक के निदेशक और इंडियन ऑप्टोमेट्रिक एसोसिएशन के सचिव, सुविख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव प्रसाद की देखरेख में हुआ. उनकी टीम ने सभी आगंतुकों को व्यक्तिगत सलाह दी. कुछ जरूरतमंदों को क्लिनिक की ओर से नि:शुल्क दवाएँ भी वितरित की गईं.

समिति की भविष्य की योजनाएँ भी हुईं उजागर
रौनियार सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने जानकारी दी कि भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर नेत्र जांच शिविर तथा अन्य रोगों के लिए बड़े चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने विजुअल आईज की ओर से मिले सहयोग के लिए डॉ. राजीव प्रसाद और उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया.

शिविर की सफलता में अनेक लोगों का योगदान
इस सफल आयोजन में समिति के अध्यक्ष राम विनोद गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, काशीनाथ गुप्ता, महासचिव राजेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, संयोजक विश्वमोहन कुमार, विनोद गुप्ता, राजेश्वर प्रसाद साहू, बिपिन गुप्ता और मंटु कुमार सहित अनेक लोगों की सक्रिय भूमिका रही. चिकित्सकीय सहयोग में डॉ. शिव शंकर गुप्ता, डॉ. अपराजिता, मोनिका सिंह, ब्यूटी पाल और सुपर्णा कुमारी का उल्लेखनीय योगदान रहा.

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे. सम्मानित अतिथियों में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान, उड़िया मध्य विद्यालय की प्राचार्या ममता झा, प्रो. शालिनी कुमारी, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, वीणा साहू, शिक्षाविद एस. डी. प्रसाद, समाजसेवी रामचंद्र पासवान और सुखदेव साहू की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की. साथ ही मानगो से विनोद गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता ने भी अपनी सहभागिता दी.

नेत्र स्वास्थ्य के इस प्रयास को मिली सराहना
यह शिविर न केवल एक चिकित्सकीय पहल थी, बल्कि समाज में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर चेतना फैलाने का सार्थक प्रयास भी सिद्ध हुआ. आयोजन की समर्पित योजना और निष्पादन ने इसे एक अनुकरणीय उदाहरण के रूप में स्थापित किया.

इसे भी पढ़ें : Adityapur: अविकसित नवजातों के लिए नई उम्मीद का केंद्र बना Medinova Health Care


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय में शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुआ अधिवक्ताओं का समुदाय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा शोक जताया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्यू बार…


Spread the love

Jamshedpur: अंतिम सोमवारी पर ‘दिशोम गुरु’ को समर्पित होगी भजन संध्या, मनोज तिवारी करेंगे शिव स्तुति

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: हर हर महादेव सेवा संघ परिवार ने निर्णय लिया है कि आज शाम होने वाली रजत जयंती भजन संध्या को दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति को…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *