
पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आज गोईलकेरा प्रखंड अंतर्गत झारखंड पर्यटन के ग्रेड-सी में सूचीबद्ध प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महादेव शाल धाम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी तथा जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
विधिवत पूजा के साथ प्रारंभ हुआ भ्रमण
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद उपस्थित पदाधिकारियों ने स्थानीय मंदिर समिति के सदस्यों के साथ पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान आधारभूत और मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया गया।
सावन मास की तैयारियों पर विशेष चर्चा
भ्रमण उपरांत उपायुक्त चौधरी ने मंदिर समिति के सदस्यों के साथ आगामी सावन मास में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने समिति द्वारा बताई गई आवश्यकताओं को ध्यानपूर्वक सुना और उपयुक्त समाधान के निर्देश भी दिए।
आयोजनों को भव्य स्वरूप देने का निर्देश
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सावन माह में महादेव शाल धाम में होने वाले समस्त धार्मिक आयोजनों को भव्यता प्रदान की जाएगी। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों और मंदिर समिति को समन्वय में रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पुण्यतिथि पर जमशेदपुर में याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी