
आदित्यपुर: इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म (इसरो) संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रूपेश कतरियार के नेतृत्व में झारखंड सरकार के उद्योग, श्रम एवं कौशल विकास मंत्री संजय प्रसाद यादव से रांची स्थित आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचा.
प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री महोदय को संस्था के आगामी प्रथम वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया. मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होने हेतु जून माह में सुविधानुसार तारीख देने का आश्वासन दिया.
वर्षों से लंबित डी.ओ.पी. प्रमाणपत्र की समस्या पर चिंता
प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के औद्योगिक क्षेत्रों, विशेषकर आदित्यपुर में वर्षों से लंबित समस्याओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने डी.ओ.पी. (उत्पादन प्रारंभ प्रमाण पत्र) की अनिवार्यता के कारण बंद या रुग्ण इकाइयों के स्थानांतरण में आ रही समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी.
ई.एम. पार्ट–।। एवं पी.एम.टी. प्रमाणपत्र के अभाव में अनेक इकाइयाँ बंद हो चुकी हैं. वे प्रथम पीढ़ी के उद्यमी जो अब व्यवसाय चलाने में सक्षम नहीं हैं, अपनी इकाई किसी इच्छुक नवप्रवेशी को स्थानांतरित करना चाहते हैं. किंतु विभाग की जटिल प्रक्रियाओं, विशेष रूप से डी.ओ.पी. प्राप्त करने के लिए शासकीय दस्तावेजों की कठिन शर्तों के कारण यह कार्य संभव नहीं हो पा रहा है.
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि डी.ओ.पी. की अनिवार्यता समाप्त कर स्थानांतरण और विधान परिवर्तन की नीति को सरल और व्यावहारिक बनाया जाए.
आधारभूत संरचनाओं की बदहाल स्थिति पर भी उठी आवाज
प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों और नालियों की जर्जर स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की. उन्होंने शीघ्र मरम्मत कार्य आरंभ कराने की मांग की. स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की दुर्दशा पर भी ध्यान दिलाते हुए वार्षिक रखरखाव की नियमित व्यवस्था और खराब खंभों को दुरुस्त करने का आग्रह किया गया. इसके साथ ही जिन उद्योगों को बिना स्ट्रीट लाइट सुविधा के बिल थमाए गए हैं, उन्हें पूर्णतः माफ करने की मांग भी की गई.
इसरो के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में इसरो को स्थायी कार्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटित करने का आग्रह किया. संस्था का उद्देश्य क्षेत्रीय युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास से जोड़ना है, जिससे स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष रूपेश कतरियार के अतिरिक्त हंसराज जैन, संदीप मिश्रा, विनय सिंह, उत्तम चौधरी, अवनित मुर्तजा, सौरभ चौधरी एवं इंद्रजीत सोखी उपस्थित थे.