Jamshedpur: राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण आयोग के गठन की माँग, NCP युवा मोर्चा का प्रधानमंत्री को पत्र

Spread the love

जमशेदपुर: एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. पवन पांडेय ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक औपचारिक पत्र भेजकर राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण आयोग के गठन की माँग की है. उन्होंने इस मांग को बिहार सरकार की हालिया पहल के आधार पर एक आवश्यक राष्ट्रीय नीति के रूप में प्रस्तुत किया है. डॉ. पांडेय ने पत्र में लिखा है कि बिहार की एनडीए सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्ण समुदाय के लोगों की पहचान कर स्वर्ण आयोग का गठन एक सकारात्मक और दूरदर्शी निर्णय है. यह कदम उन सवर्ण नागरिकों को राहत देगा, जो सिर्फ जातीय पहचान के कारण अब तक सरकारी सहायता से वंचित रहे हैं.

पूरे देश में लागू हो ‘बिहार मॉडल’ की माँग
पत्र में यह स्पष्ट माँग की गई है कि जिस प्रकार बिहार सरकार ने सवर्ण समाज के आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के लिए ठोस नीति बनाई है, उसी प्रकार की पहल देश के अन्य राज्यों में भी की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी आग्रह किया कि एक राष्ट्रीय स्तर का स्वर्ण आयोग गठित कर इसे एक संवैधानिक ढांचे के तहत सशक्त किया जाए. डॉ. पांडेय का कहना है कि यदि यह आयोग राष्ट्रीय स्तर पर गठित होता है, तो इससे आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण परिवारों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ठोस सहायता मिल सकेगी. साथ ही, यह संविधान में उल्लिखित समानता के अधिकार को व्यावहारिक रूप में लागू करने की दिशा में एक प्रभावी कदम होगा.

इसे भी पढ़ें : Baharagora: दो ट्रेलर में आमने-सामने टक्कर, चालक घायल, गंभीर


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: चेतन आनंद पर चुप क्यों हैं नीतीश? सुधीर पप्पू का सीधा सवाल

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  सामाजिक चिंतक और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक चेतन आनंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई…


Spread the love

Saraikela: अवैध खनन पर फिर गिरा प्रशासन का डंडा, कार्रवाई में एक वाहन जब्त

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला खनन विभाग की टीम ने आज विभिन्न इलाकों में औचक निरीक्षण किया. यह कार्रवाई उपायुक्त सरायकेला-खरसावाँ के निर्देश…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *