Jamshedpur: पूर्णिमा साहू से मिले जमशेदपुर के डीलर्स, ज्ञापन सौंप कहा— “समय पर राशन जरूरी”

Spread the love

जमशेदपुर: फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन, जिला कमिटी पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के अध्यक्ष मोहन साव ‘पारस’ एवं महासचिव प्रमोद गुप्ता के नेतृत्व में संघ के वरीय पदाधिकारी, कोर कमिटी के सदस्य एवं कई दुकानदार सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू से उनके एग्रिको स्थित निवास पर मिले. विधायक को 50 फूलों की माला और गुलदस्ते से सम्मानित करने के बाद, संघ द्वारा उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें बताया गया कि जिले के 1432 डीलरों को जून और जुलाई माह का राशन 1 जून से 15 जून तक तथा अगस्त का राशन 16 से 30 जून तक वितरित करना है. संघ के अनुसार अब तक केवल 60% डीलर्स को ही जून-जुलाई का राशन मिला है. 40% दुकानों में अभी भी राशन नहीं पहुंचा है. इसके अलावा, ई-पॉस मशीनों में 2G नेटवर्क होने के कारण सर्वर और नेटवर्क की समस्या बनी रहती है. इससे उन डीलर्स को भी परेशानी हो रही है, जिन्हें राशन मिल चुका है. डीलर्स ने बताया कि जून माह का राशन देने के बाद जुलाई माह की ई-पॉस पर्ची तुरंत नहीं निकल पा रही है, जिससे वितरण में बाधा उत्पन्न हो रही है. संघ ने मांग की कि जून-जुलाई का राशन सभी दुकानों तक शीघ्र पहुंचे और वितरण की अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक बढ़ाई जाए. साथ ही अगस्त माह का राशन वितरण जुलाई में करने का विकल्प भी दिया जाए.

विधायक ने दिए सकारात्मक संकेत
समस्याएं सुनने के बाद विधायक पूर्णिमा साहू ने NIC की शिवानी कोरा और विभागीय सचिव से बात कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जानकारी मिली है कि विभाग ने तत्परता दिखाते हुए ई-पॉस मशीन में जून और जुलाई दोनों माह का विकल्प एक साथ खोल दिया है, जिससे लाभुकों को अब दोनों माह का राशन एकसाथ मिल सकेगा. इस अवसर पर संघ के वरीय उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, महासचिव उमेश साव, सचिव मनोज गुप्ता, जितेंद्र कुमार, नरेंद्र तिवारी, संजीव खलको, मनोज चौधरी, संगठन सचिव विवेक कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार सिंह, कानूनी सलाहकार भोला साव सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं कोर कमिटी सदस्य मौजूद रहे. बैठक में यह भी कहा गया कि राज्य के सभी दुकानदार यह देख रहे हैं कि कौन उनके हित में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहा है और कौन केवल वॉट्सएप तक सीमित है. समय आने पर राज्य के 25,000 डीलर्स ऐसे लोगों को जवाब देना जानते हैं.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: तुरामडीह माइंस गेट पर UCIL के खिलाफ प्रदर्शन, विस्थापितों का सवाल – कहाँ गया नौकरी का वादा


Spread the love

Related Posts

Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

Spread the love

Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


Spread the love

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *