
सरायकेला: सरायकेला जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सोमवार को आदित्यपुर नगर निगम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पेयजल आपूर्ति योजना और सिवरेज योजना की प्रगति की जानकारी ली गई. उपायुक्त ने इन दोनों योजनाओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने बताया कि जिला समन्वय समिति की पिछली बैठक में आदित्यपुर क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या की जानकारी मिली थी. जांच में सामने आया कि लगभग 60 किलोमीटर क्षेत्र में जलापूर्ति लाइन बिछाने के लिए वन विभाग से NOC अब तक प्राप्त नहीं हो पाया है.
जल्द होगी जांच और NOC की पहल
नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले की समीक्षा कर जांच कराई जाएगी. आवश्यकता पड़ी तो वन विभाग से शीघ्र NOC प्राप्त कराकर जलापूर्ति योजना को गति दी जाएगी, ताकि लोगों को पानी की समस्या से राहत मिल सके. सिवरेज योजना की स्थिति पर उपायुक्त ने कहा कि यह योजना किन कारणों से अटकी है, इसका पता लगाने के लिए एक संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी. इसके बाद समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की स्थिति भी उपायुक्त के संज्ञान में आई. उन्होंने कहा कि आगे चलकर इस समस्या को भी सुधारा जाएगा.
पेयजल संकट गहराया, कई वार्ड बन गए ड्राई जोन
नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में डीप बोरिंग पूरी तरह सूख चुके हैं. कई वार्ड पूरी तरह ड्राई जोन में तब्दील हो चुके हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में एक कैंटीन खोली जाए. इसका संचालन किसी महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपा जाए, ताकि नगर निगम में आने-जाने वाले लोगों को भोजन और नाश्ते की सुविधा मिल सके.इस अवसर पर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारूल सिंह सहित अन्य निगम पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: अस्पतालों की हालत पर नज़र, उपायुक्त का औचक निरीक्षण – अनुपस्थित कर्मियों को शो-कॉज