Saraikela: आदित्यपुर नगर निगम में खुलेगी कैंटीन, महिला समूह को मिलेगा संचालन

Spread the love

सरायकेला: सरायकेला जिले के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने सोमवार को आदित्यपुर नगर निगम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पेयजल आपूर्ति योजना और सिवरेज योजना की प्रगति की जानकारी ली गई. उपायुक्त ने इन दोनों योजनाओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उपायुक्त ने बताया कि जिला समन्वय समिति की पिछली बैठक में आदित्यपुर क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या की जानकारी मिली थी. जांच में सामने आया कि लगभग 60 किलोमीटर क्षेत्र में जलापूर्ति लाइन बिछाने के लिए वन विभाग से NOC अब तक प्राप्त नहीं हो पाया है.

जल्द होगी जांच और NOC की पहल
नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले की समीक्षा कर जांच कराई जाएगी. आवश्यकता पड़ी तो वन विभाग से शीघ्र NOC प्राप्त कराकर जलापूर्ति योजना को गति दी जाएगी, ताकि लोगों को पानी की समस्या से राहत मिल सके. सिवरेज योजना की स्थिति पर उपायुक्त ने कहा कि यह योजना किन कारणों से अटकी है, इसका पता लगाने के लिए एक संयुक्त बैठक बुलाई जाएगी. इसके बाद समाधान की दिशा में कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण के दौरान नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण की स्थिति भी उपायुक्त के संज्ञान में आई. उन्होंने कहा कि आगे चलकर इस समस्या को भी सुधारा जाएगा.

पेयजल संकट गहराया, कई वार्ड बन गए ड्राई जोन
नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों में डीप बोरिंग पूरी तरह सूख चुके हैं. कई वार्ड पूरी तरह ड्राई जोन में तब्दील हो चुके हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय में एक कैंटीन खोली जाए. इसका संचालन किसी महिला स्वयं सहायता समूह को सौंपा जाए, ताकि नगर निगम में आने-जाने वाले लोगों को भोजन और नाश्ते की सुविधा मिल सके.इस अवसर पर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारूल सिंह सहित अन्य निगम पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : Saraikela: अस्पतालों की हालत पर नज़र, उपायुक्त का औचक निरीक्षण – अनुपस्थित कर्मियों को शो-कॉज


Spread the love

Related Posts

Bahragora: वोल्ट लाइन में मरम्मत के कारण बहरागोड़ा के इन क्षेत्रों में कल सुबह से बाधित रहेगी बिजली

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी. विद्युत विभाग ने जानकारी दी है कि 11000 वोल्ट की लाइन में मरम्मत कार्य…


Spread the love

Jamshedpur: मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर 17 जून को

Spread the love

Spread the love जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा मंगलवार 17 जून को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री अग्रसेन भवन,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *