
आदित्यपुर: बकरीद पर्व को लेकर आदित्यपुर थाना परिसर में सोमवार को शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ-साथ समाजसेवियों और स्थानीय गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक के दौरान मुख्य रूप से बकरीद पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर चर्चा की गई. प्रशासन ने त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन को लेकर विशेष रूप से रूपरेखा प्रस्तुत की. साथ ही साफ-सफाई बनाए रखने की जिम्मेदारी पर भी जोर दिया गया.
सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील
अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे पर्व के अवसर पर आपसी सौहार्द और शांति बनाए रखें. प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग करें ताकि त्योहार शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके. शांति समिति की इस बैठक में बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, आरआईटी थाना प्रभारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया. प्रमुख उपस्थिति में अधिवक्ता ओम प्रकाश, पुरेंद्र नारायण सिंह, विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती, सरोज साहू, बास्को बेसरा, आतंक मुखी, जगदीश नारायण चौबे, रविंद्र नाथ चौबे, मनोज पासवान, दुर्गा दास, अनिल कुमार, भोला रवानी, बिपिन बिहारी, देवांग चंद्र मुखी और बबन सिंह शामिल रहे.बैठक के अंत में सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में हरसंभव सहयोग करेंगे. साथ ही सामुदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करने का संकल्प भी लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: अस्पतालों की हालत पर नज़र, उपायुक्त का औचक निरीक्षण – अनुपस्थित कर्मियों को शो-कॉज