Ranchi : J-TET नियमावली में क्षेत्रीय भाषा के अनदेखी का आरोप, नया विवाद शुरू

Spread the love

 

रांची : रांची में शिक्षक पात्रता परीक्षा (J-TET) को लेकर एक बार फिर भाषा विवाद गहराता नजर आ रहा है. दरअसल स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा क्षेत्रीय और जनजातीय भाषाओं की जिलावार सूची तैयार करने की प्रक्रिया के दौरान जारी एक ड्राफ्ट सूची में कई त्रुटियों और भाषाई अनदेखियों के आरोप लगे हैं. मामला तूल पकड़ने के बाद विभाग को सफाई जारी करनी पड़ी है.

भोजपुरी भाषा सूची से बाहर

विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह सूची “जेटेट नियमावली 2025” के गठन की प्रक्रिया का एक प्रारंभिक ड्राफ्ट है और इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है. विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) और जिला शिक्षा अधीक्षकों (DSE) से इस सूची पर 7 दिनों के भीतर सुझाव देने को कहा है, ताकि आवश्यक संशोधन किए जा सकें. विभाग ने कहा है कि सभी सुझावों के बाद नियमावली को अंतिम रूप दिया जाएगा. सबसे अधिक विवाद पलामू, गढ़वा और खूंटी जिलों में देखने को मिला. खूंटी जिले में जनजातीय भाषा के तौर पर मुंडारी की जगह कुड़ुख और खड़िया को रखा गया है जिससे स्थानीय लोग नाराज़ हैं. वहीं पलामू और गढ़वा में हिंदी के बाद सबसे ज़्यादा बोली जाने वाली भोजपुरी भाषा को सूची से बाहर कर दिया गया है और उसकी जगह नागपुरी को क्षेत्रीय भाषा बताया गया है.

भाषा-भाषियों और नेताओं में आक्रोश

इस सूची के जारी होते ही इन जिलों में स्थानीय भाषा-भाषियों और नेताओं में आक्रोश फैल गया. मामला गरमाया तो वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता राधाकृष्ण किशोर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस त्रुटि पर संज्ञान लेने की मांग की. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल की ओर से 5 जून 2025 को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को एक पत्र जारी किया गया. पत्र के साथ जेटेट नियमावली 2025 का प्रारूप और क्षेत्रीय-जनजातीय भाषाओं की लिस्ट भी भेजी गई थी.विभाग ने यह स्पष्ट किया कि यह सिर्फ एक प्रारंभिक ड्राफ्ट है और अंतिम निर्णय सभी संबंधित पक्षों से सुझाव मिलने के बाद ही लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: धरती आबा जनभागीदारी अभियान की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित, कई पदाधिकारी शामिल


Spread the love
  • Related Posts

    AIIMS Deoghar Convocation 2025: देवघर एम्स का पहला दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति छात्रों को प्रदान करेंगी डिग्री

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर:  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर का पहला दीक्षांत समारोह 31 जुलाई को आयोजित होगा. इस ऐतिहासिक मौके की मुख्य अतिथि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी.…


    Spread the love

    Deoghar: देवघर में लापता हुई छत्तीसगढ़ की महिला कांवरिया, परिजन कर रहे तलाश

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर:  श्रावणी मेले में शामिल होने आई छत्तीसगढ़ की एक महिला कांवरिया तीज बाई बीते चार दिनों से लापता हैं. जांजगीर-चांपा जिले के रामपुर बलौदा गांव से अपने…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *