
सरायकेला: चांडिल प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन मतकमडीह में स्थित वन धन विकास केंद्र का निरीक्षण जिला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीवीटीजी (PVTGs) समुदाय की महिलाओं द्वारा संचालित गतिविधियों, उत्पाद निर्माण की प्रक्रिया, गुणवत्ता तथा विपणन व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली. उपायुक्त ने उत्पादन लागत, विक्रय मूल्य एवं लाभ के विश्लेषण के बाद उप विकास आयुक्त तथा अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल को निर्देश दिया कि वे चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ समन्वय स्थापित कर उत्पादों के लिए उचित मूल्य निर्धारण एवं बाज़ार उपलब्धता सुनिश्चित करें.
महिलाओं से संवाद, चुनौतियों को समझा
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पीवीटीजी महिलाओं से सीधे संवाद किया. उनसे कार्य अनुभव, प्रशिक्षण की गुणवत्ता, सामग्री की उपलब्धता और उत्पाद निर्माण में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने महिलाओं की मेहनत और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह केंद्र आत्मनिर्भरता और ग्रामीण सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण बन सकता है.
डाकिया योजना के लाभ का मूल्यांकन
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने डाकिया योजना के अंतर्गत जून और जुलाई माह के खाद्यान्न का वितरण किया. उन्होंने लाभुकों से व्यक्तिगत संवाद कर योजना की पारदर्शिता और प्रभावशीलता की जानकारी ली तथा बेहतर क्रियान्वयन हेतु सुझाव भी आमंत्रित किए. इस निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल विकास कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास तथा बीपीएम (JSLPS) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: विधायक की उपस्थिति में तिरुलडीह PHC का गहन निरीक्षण