
पटना: भोजपुरी लोकसंस्कृति की मिठास और भावों की प्रगाढ़ता से सजी रचना “हल्ला हो जाई” का वीडियो एलबम टीम फ़िल्म्स (TF) कंपनी के बैनर तले रिलीज़ कर दिया गया है. इस गीत को लिखा है तोमर सत्येन्द्र सिंह ने और सुरों से सजाया है सुप्रसिद्ध गायिका खुशबू तिवारी ने.
गीतकार तोमर सत्येन्द्र सिंह भोजपुरी भाषा की रसमय परंपरा के दृढ़ पक्षधर माने जाते हैं. उनके गीतों में भोजपुरी मिट्टी की गंध और जनजीवन की सच्चाई हमेशा प्रमुख रही है. ‘हल्ला हो जाई’ में भी यही सरसता झलकती है, जो श्रोताओं को गहराई से छू रही है.
इस भावपूर्ण गीत को मधुर संगीत से सजाया है सोनू सिंह ने. गीत की भावनात्मक संरचना को संगीत के माध्यम से और भी प्रभावशाली बनाया गया है. इस संगीतमय प्रस्तुति का संयोजन TF कंपनी के प्रबंधक सुनील सिंह के मार्गदर्शन में किया गया है.
TF कंपनी के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध इस वीडियो को लोकगीत प्रेमियों द्वारा खूब सराहा जा रहा है. श्रोताओं की रुचि और सांस्कृतिक जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए वीडियो को उत्कृष्ट दृश्यांकन और ग्रामीण सौंदर्यबोध के साथ प्रस्तुत किया गया है.
खुशबू तिवारी की स्वर माधुरी ने गीत की रसात्मकता को सम्पूर्णता प्रदान की है. उनके मधुर और भावविह्वल स्वरों ने गीत को सिर्फ सुना ही नहीं, बल्कि श्रोताओं के मन में बसा दिया. उनके गायन ने इस गीत को भोजपुरी संगीत के प्रेमियों के लिए एक स्मरणीय अनुभव बना दिया है.
इसे भी पढ़ें : Bihar: विशेष पुनरीक्षण के विरोध में पप्पू यादव ने किया बिहार बंद का आह्वान, चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी