
जमशेदपुर : ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल के तहत पोटका प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), आसनबनी में प्रसव सेवाएं आज से प्रारंभ कर दी गई हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है।
सेवा प्रारंभ होने के पहले ही दिन एक स्वस्थ बालिका शिशु का जन्म कराया गया। स्वास्थ्य केंद्र में की गई इस पहली डिलीवरी को ग्रामीणों ने आशा और उपलब्धि के प्रतीक के रूप में देखा। जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं, जिससे लोगों में स्वास्थ्य सेवा के प्रति विश्वास बढ़ा है।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने इस अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का सतत प्रयास है कि हर गांव और हर महिला को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर समुचित देखभाल मिले। उन्होंने कहा कि “प्रसव जैसी संवेदनशील सेवा का ग्रामीण क्षेत्र में सुलभ होना प्रशासनिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आने वाले दिनों में इस सेवा को और प्रभावी और व्यापक बनाया जाएगा।”
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि पीएचसी, आसनबनी को सुरक्षित प्रसव हेतु प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ, जरूरी दवाएं एवं चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। इससे आसपास के कई गांवों की गर्भवती महिलाओं को अपने ही क्षेत्र में सुरक्षित प्रसव की सुविधा मिल सकेगी, जिससे उन्हें लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: उपायुक्त ने की नगर निकायों की समीक्षा, योजनाओं में पारदर्शिता व समयबद्धता पर दिया विशेष जोर