
जादूगोड़ा: शनिवार को गोपालपुर गांव में श्रद्धा और भक्ति की अनुपम छटा देखने को मिली जब नौ दिन के विश्राम के बाद प्रभु जगन्नाथ मौसीबाड़ी से अपने निवास शिव मंदिर की ओर भव्य रथ यात्रा के साथ लौटे। संपूर्ण वातावरण शंखध्वनि, कीर्तन और हरिनाम संकीर्तन से गूंज उठा।
प्रभु जगन्नाथ का नौ दिवसीय विश्राम जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के बॉनडीह स्थित हनुमान मंदिर (मौसीबाड़ी) में संपन्न हुआ। इसके उपरांत शनिवार को पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारी अमरचंद कर ने विधिवत पूजा कर प्रभु को रथ पर आरूढ़ कराया।
रथ यात्रा की शुरुआत भक्त चित्तरंजन भक्त के आवास से हुई, जो गोपालपुर गांव स्थित शिव मंदिर तक निकाली गई। मार्ग में भक्ति से सराबोर जनसमूह ने फूल, धूप और भजन-कीर्तन के साथ प्रभु का स्वागत किया।
पूरे गांव में जैसे उत्सव का माहौल था। श्रद्धालु सड़कों पर नाचते-गाते, भजन गाते प्रभु के रथ के साथ चल रहे थे। भक्ति के इस माहौल ने क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
कार्यक्रम के आयोजक चित्तरंजन भक्त और प्रशांत भक्त ने कहा, “प्रभु जगन्नाथ की भक्ति ईश्वर से जुड़ने का सबसे सरल और श्रेष्ठ मार्ग है। यह आयोजन आत्मिक शांति और सामाजिक एकता का प्रतीक है।”
रथ यात्रा के सफल आयोजन में शिव समिति एवं गांववासियों का सराहनीय योगदान रहा। इनमें पूर्व शिक्षक गंगानंद पासवान, प्रशांत कुमार भक्त, विजय कृष्ण भक्त, कैलाश चंद्र भक्त, डोमन चंद्र भक्त, प्रदीप कुमार भक्त, सुशांत कुमार भक्त, सुभाष चंद्र कर, विभाष चंद्र भक्त, अनूप कुमार भक्त, राकेश कुमार भक्त, नीतीश कुमार भक्त, आमूल्य भक्त, ग्राम प्रधान जयप्रकाश भक्त, चंदन सबर, मलय कुमार भक्त, भुनेश्वर भक्त, सुशांत भक्त और गंगा पासवान सहित कई भक्तजन शामिल थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: प्रवेश द्वार रहेंगे बरकरार, सरयू राय बोले – दुर्गा पूजा विसर्जन में नहीं होगी कोई परेशानी