
जमशेदपुर: पोटका विधानसभा क्षेत्र के पश्चिम घाघीडीह में अब विकास की नई राह खुलेगी. विधायक संजीव सरदार की पहल पर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 93 लाख रुपये की लागत से 1.05 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ है. सोमवार को भारी बारिश के बीच इस सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास विधायक ने पूजा-अर्चना के साथ किया.
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड एक नई विकास यात्रा पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि यह सड़क केवल कांक्रीट नहीं, बल्कि पोटका क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है.
विधायक ने कहा कि “अबुआ सरकार हर गांव तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है. पोटका के लिए यह केवल शुरुआत है. जल्द ही कई अन्य योजनाएं भी धरातल पर उतरेंगी जो क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल देंगी.”
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री की नीतियों के कारण अब गांवों तक मूलभूत सुविधाएं पहुँच रही हैं. यह सड़क न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी बल्कि लोगों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में भी सीधे जोड़ने का काम करेगी.
सड़क निर्माण के शिलान्यास से ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों ने इसे अपनी वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति बताया. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पलटन मुर्मू, पंचायत मुखिया पप्पू उपाध्याय समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल हुए.
सभी ने विधायक संजीव सरदार की कार्यशैली और उनके निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की. ग्रामीणों का कहना था कि यह सड़क क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी और जनजीवन को सुविधाजनक बनाएगी.
पश्चिम घाघीडीह की यह सड़क महज पक्की राह नहीं, बल्कि पोटका को एक नई पहचान देने वाली पहल साबित हो सकती है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के समन्वय से इस क्षेत्र में विकास की गति और तीव्र होने की उम्मीद जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रथम जीर्णोद्धार समारोह, विधायक सरयू राय ने ब्राह्मणों को कराया भोजन