
गम्हरिया: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रखंड इकाई की बैठक सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में हाल ही में आयोजित हुल दिवस कार्यक्रम की समीक्षा की गई और इसके सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया गया. इस दौरान भोगनाडीह में घटी दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरी निंदा व्यक्त की गई. साथ ही सरकार से मांग की गई कि इस मामले में शामिल सभी साजिशकर्ताओं और दोषियों का शीघ्र खुलासा किया जाए.
हुल पार्ट-2 के नाम पर साजिश?
प्रखंड अध्यक्ष भोमरा माझी ने कहा कि “हुल विद्रोह” अंग्रेजों और महाजनी व्यवस्था के खिलाफ हुआ था, यह इतिहास सब जानते हैं. परंतु हुल पार्ट-2 किसके खिलाफ और किस उद्देश्य से छेड़ा गया, यह जांच का विषय है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कुछ बाहरी तत्व आदिवासी समाज में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं. यही आज की सबसे बड़ी साजिश है जिसे हमारी राज्य सरकार ने समय रहते विफल कर दिया है.
भाजपा के खिलाफ ग्रामस्तर पर चलेगा अभियान
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों और उनके कथित दोहरे रवैये के खिलाफ गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत “पोल खोल अभियान” की शुरुआत की जाएगी, जिसमें ग्रामीणों को भाजपा की नीतियों और उनके असर के बारे में जानकारी देकर उन्हें सतर्क किया जाएगा.
इन नेताओं ने की सहभागिता
बैठक में सोखेन हेंब्रम, सुखराम टुडू, देव मार्डी, अनिल सोरेन, अरुण सोरेन, प्यारेलाल प्रधान, गोम्हा हांसदा, गोरखा हांसदा सहित कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में भोगनाडीह मामले की गहन जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई. साथ ही आदिवासी समाज की एकता और गरिमा को बचाए रखने हेतु हर स्तर पर संघर्ष का संकल्प लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में प्रथम जीर्णोद्धार समारोह, विधायक सरयू राय ने ब्राह्मणों को कराया भोजन