
मुंबई : मीरा-भायंदर में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मराठी भाषा के समर्थन में एक बड़ा प्रदर्शन किया. प्रदर्शन ओम शांति चौक से मीरा रोड चौक तक निकाला गया. पुलिस ने पहले बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में मार्च को अनुमति मिल गई. प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि मराठी समाज को लगातार उपेक्षित किया जा रहा है. प्रदर्शन स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था. यह प्रदर्शन मीरा रोड में एक राजस्थानी व्यापारी की पिटाई की घटना के बाद हुआ है, जिसके बाद भाषा को लेकर तनाव बढ़ गया है. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएँ भी शामिल थीं.
इसे भी पढ़ें : Patna : बिल्डर ने ही कराई गोपाल खेमका की हत्या! गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने उगले कई राज