Virat – Anushka: विंबलडन में दिखे विराट और अनुष्का, लेकिन अवनीत की मौजूदगी से उतरा चेहरा – फिर छिड़ी सोशल मीडिया बहस

Spread the love

लंदन: भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली और उनकी पत्नी, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, हाल ही में लंदन के विंबलडन टूर्नामेंट में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनोर के बीच हुए मुकाबले का आनंद लेते नज़र आए. मुकाबला जोकोविच ने 1-6, 6-4, 6-4, 6-4 से जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

हालांकि, मैच के दौरान वायरल हुई तस्वीरों में विराट और अनुष्का का उतरा हुआ चेहरा सोशल मीडिया यूज़र्स की निगाह से बच नहीं सका. इन तस्वीरों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं — आखिर क्या वजह थी इस उदासी की?

Advertisement

क्या वजह थी अवनीत कौर की मौजूदगी?
अब एक चौंकाने वाला पहलू सामने आया है. दरअसल, उसी मैच में बॉलीवुड अभिनेत्री अवनीत कौर भी मौजूद थीं. सोशल मीडिया पर फैंस ने कोहली के चेहरे की अभिव्यक्ति को अवनीत की उपस्थिति से जोड़ना शुरू कर दिया है. यह वही अवनीत कौर हैं, जिनकी एक तस्वीर को विराट कोहली ने इस साल 2 मई को इंस्टाग्राम पर ‘गलती से’ लाइक कर दिया था.

यह घटना उस समय काफी सुर्खियों में रही. कोहली को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और उन्होंने बाद में एक स्टोरी पोस्ट कर स्पष्टीकरण देते हुए कहा था,
“जब मैं अपनी फीड देख रहा था, तो संभवतः गलती से प्रतिक्रिया हो गई. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. कृपया अनावश्यक अटकलें न लगाएं.”

ट्रोल्स हुए एक्टिव, ‘एल्गोरिद्म’ बना इंटरनेट का नया मज़ाक
कोहली के स्पष्टीकरण में प्रयुक्त शब्द ‘एल्गोरिद्म’ और ‘इंटरैक्शन’ सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच मीम्स का विषय बन गए थे. ट्रोलर्स ने इन शब्दों का मज़ाक बनाते हुए कई पोस्ट्स और वीडियो बनाए, जो वायरल हो गए. यहाँ तक कि गायक राहुल वैद्य ने भी इस मामले में टिप्पणी की थी.

अब जब विंबलडन के सेंटर कोर्ट में विराट, अनुष्का और अवनीत एक ही स्थान पर मौजूद थे, तो सोशल मीडिया पर फिर से वही ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. यूज़र्स इस संयोग को लेकर कई व्यंग्यात्मक टिप्पणियां और मीम्स साझा कर रहे हैं.

क्या यह महज़ संयोग या सोशल मीडिया की सनक?
फिलहाल, कोहली या अनुष्का की ओर से विंबलडन की इस ‘संयोगभरी मुलाक़ात’ पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन यह बात साफ है कि जब भी सेलिब्रिटीज़ की ऑनलाइन गतिविधियों से कोई विवाद जुड़ता है, तो पब्लिक मेमोरी उसे जल्दी भूलने नहीं देती.

 

इसे भी पढ़ें : Dipika Kakkar: बीमारी के बीच यूट्यूब लाइव में फैंस से जुड़ीं दीपिका कक्कड़, कमबैक पर दिया बड़ा बयान

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    एक्ट्रेस की कमर को छूने के बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने मांगी माफ़ी, अंजलि बोलीं– मामला अब खत्म

    Spread the love

    Spread the loveलखनऊ:  भोजपुरी स्टार पवन सिंह हाल ही में एक इवेंट के दौरान विवादों में फंस गए थे। लखनऊ में हुए इस कार्यक्रम में उनका एक वीडियो वायरल हुआ,…


    Spread the love

    Ambani परिवार के गणेशोत्सव में गूंजी Maithili Thakur की आवाज, साड़ी और जूलरी में दिखी बेहद खूबसूरत

    Spread the love

    Spread the loveमुंबई:  बिहार की मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर अब अंबानी परिवार के गणेश उत्सव का हिस्सा बन गईं। अपनी सुरीली आवाज से अलग-अलग मंचों पर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *