
जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्लेटिनम जुबिली वर्ष के अवसर पर चेंबर भवन के समीप नव निर्मित कार पार्किंग स्थल का उद्घाटन गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को संध्या 4:15 बजे किया जाएगा.
इस पार्किंग का उद्घाटन टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष सुंदर रामम द्वारा किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने दी.
चेंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि सिंहभूम चेंबर झारखंड की प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं में से एक है, जो कोल्हान क्षेत्र के दो हजार से अधिक व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करती है और लगभग ढाई लाख लोगों के जीवन से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई है.
उन्होंने कहा कि चेंबर भवन के सामने सड़क किनारे वाहन पार्क करने की मजबूरी ने लंबे समय से सदस्यों के लिए परेशानी खड़ी कर रखी थी. इस जरूरत को देखते हुए टाटा स्टील से समन्वय कर पार्किंग स्थल उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए गए, जो अब सफल हुए हैं.
यह पार्किंग स्थल बिष्टुपुर जैसे व्यस्त और पॉश क्षेत्र में स्थित है, जहां व्यवसायिक गतिविधियों के साथ साथ चेंबर के नियमित आयोजनों में आने-जाने वालों की संख्या भी अधिक होती है. अब चेंबर सदस्यों को सुरक्षित और व्यवस्थित वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा ‘लिपु’ और कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने पार्किंग स्थल की उपलब्धता पर प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने सभी चेंबर सदस्यों से उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है और इसे चेंबर परिवार की साझा उपलब्धि बताया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लगातार हो रही वर्षा के कारण 12वीं तक की कक्षाएं 10 जुलाई को रहेंगी बंद