
जमशेदपुर : ब्रह्मा कुमारीज़, बिस्टुपुर द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आगामी 11 से 15 जुलाई तक पांच दिवसीय प्राकृतिक अपक्व आहार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को संस्था की वरिष्ठ बहन अंजू बहन ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी साझा की।
शिविर के मुख्य वक्ता होंगे इंजीनियर बी. वी. चौहान, जिन्होंने स्वयं रॉ वेगन जीवनशैली अपनाकर पिछले 30 वर्षों से हजारों लोगों को बिना दवा गंभीर बीमारियों से मुक्ति दिलाई है। चौहान का मानना है कि – “मानव शरीर एक मशीन की तरह है, जो तभी बेहतर कार्य करता है जब उसे प्राकृतिक ईंधन अर्थात कच्चा शाकाहारी भोजन मिले और समय-समय पर उसका आंतरिक शुद्धिकरण किया जाए।”
रॉ वेगन आहार का वैज्ञानिक दृष्टिकोण
डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड, मोटापा, अस्थमा और गठिया का प्राकृतिक समाधान
शरीर की आंतरिक सफाई (डिटॉक्स) की सरल विधियाँ
भोजन, उपवास और ऊर्जा संतुलन की समझ
पूर्व रोगियों के जीवंत अनुभव — बिना दवा, बिना अस्पताल की अद्भुत कहानियाँ
इस शिविर में प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण और व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। लक्ष्य है — आम जनजीवन में रोगमुक्ति और ऊर्जा से भरपूर जीवनशैली को लोकप्रिय बनाना।
आयोजन स्थल, तिथि एवं संपर्क
स्थान: ब्रह्मा कुमारीज़, बिस्टुपुर, जमशेदपुर
तिथि: 11 जुलाई से 15 जुलाई 2025
समय: प्रातः 6:30 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक
संपर्क: 9006776676 / 9234766511
ईमेल: omshanti632@gmail.com
स्वास्थ्यप्रेमी नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य शिविर का हिस्सा बनें और अपने जीवन को रोगों से मुक्त, ऊर्जा से भरपूर और दवाओं से निर्भरता रहित बनाने की दिशा में पहला कदम उठाएं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कदमा में नाना-नानी पार्क का तालाब ओवरफ्लो – 25 घरों में घुसा पानी, लोग घरों में कैद