Saraikela: गणपति मिल्क फैक्ट्री में मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ दिया धरना, मजदूरी दर में भेदभाव का आरोप

Spread the love

सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र के टुड़ूंगरी टोला बोरटाड़ स्थित गणपति अमूल मिल्क फैक्ट्री में मजदूरों ने ठेकेदार द्वारा शोषण का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। मजदूरों के समर्थन में झारखंड खेतिहर मजदूर सभा (JKLAF) और झारखंड भवन निर्माण श्रमिक संघ (JBKSS) के कार्यकर्ताओं ने संयोजन कर फैक्ट्री के मुख्य गेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया।

धरना पर बैठे मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें सरकारी तय दर की तुलना में बेहद कम — सिर्फ 275 रुपए में 12 घंटे काम कराया जा रहा है। साथ ही न तो उन्हें पीएफ का लाभ मिल रहा है और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था (सेफ्टी गियर) मुहैया कराई जा रही है।

प्रदर्शनकारी संगठनों के नेताओं ने कहा कि मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है और पहले भी कई बार मैनेजमेंट को मौखिक व लिखित जानकारी दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। धरना स्थल पर मौजूद दीपक महतो (जिलाध्यक्ष, JKLAF) ने चेतावनी दी, “जब तक प्रबंधन हमारी मांगे पूरी नहीं करता, तब तक धरना जारी रहेगा। अब आंदोलन और उग्र होगा।”

धरना की सूचना मिलते ही चौका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। मैनेजमेंट और प्रशासन की ओर से वार्ता की पहल की गई, पर अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका। इस दौरान फैक्ट्री के कुछ प्रतिनिधि मौक़े से निकल गए, जिससे गुस्सा और बढ़ गया।

इस धरना प्रदर्शन में जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश, ललित तरुण महतो, फुलचांद महतो सहित कई स्थानीय ग्रामीण भी शामिल रहे। मजदूरों का कहना है कि यदि ठेकेदार और फैक्ट्री प्रबंधन ने उनकी मांगे नहीं मानीं, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ देंगे।

 

इसे भी पढ़ें : Sawan 2025: शिवभक्तों का सबसे पावन महीना — सावन आज से, इन मंत्रों का शिव पूजन में करें जप


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर जमशेदपुर की बेटी ने फहराया झंडा

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जीवन के ऊंचे मुकामों तक पहुंचना सिर्फ लक्ष्य नहीं, बल्कि एक यात्रा है — और इस यात्रा को डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा निशा आनंद ने…


Spread the love

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *