
सरायकेला: नीमडीह प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पुरियारा में शुक्रवार को शिक्षक नव घनश्याम दास के सेवानिवृत्त होने पर एक भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। वर्षों तक विद्यालय में सेवा देने वाले इस समर्पित शिक्षक को सम्मानपूर्वक विदा किया गया।
लाकड़ी पंचायत के उपमुखिया नारायण गोप की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में शिक्षकों और छात्रों ने दास को शॉल ओढ़ाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने उनके सरल, अनुशासित और प्रेरणादायक व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक बताया।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका भवानी महतो ने कहा कि विद्यालय को अब उनकी कमी लंबे समय तक खलेगी। शिक्षक कार्तिक चंद्र महतो ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है, परंतु उनके साथ बिताया हर क्षण सीखने योग्य रहा। पूर्ण चंद्र रजक ने उन्हें अभिभावक तुल्य बड़ा भाई कहा।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हारमोनियम और तबला की संगत पर विदाई गीत प्रस्तुत किया, जिससे माहौल भावुक हो उठा। शिक्षक और छात्र, दोनों की आंखें नम हो गईं। समारोह के अंत तक पूरा विद्यालय भावनाओं से भरा हुआ नजर आया।
व्यापक सहभागिता ने समारोह को बनाया विशेष
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे:
शिक्षकगण: प्रियंका हाईबुरु, निम्मी सोरेन, राजकिशोर सेठ, धर्मेंद्र कुमार सिंह, राम चरण सिंह
लिपिक: दुर्गा चरण गोप (चिंगदा पार्किंडीह विद्यालय से), बिरसिंग महतो
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पराण चंद्र गोप और उपाध्यक्ष भिगुला गोप
विद्यालय के अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण अभिभावकगण
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनीं आमजन की व्यथा