Bihar: पटना में व्यापारी विक्रम झा की हत्या, चुनावी वर्ष में अपराधियों के हौसले बुलंद —प्रशासन मौन क्यों?

Spread the love

पटना:  राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बेखौफ होकर एक कारोबारी की जान ले ली। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात यह वारदात हुई। गोलीबारी की इस घटना में तृष्णा मार्ट के मालिक 45 वर्षीय विक्रम झा की मौके पर ही मौत हो गई। वे दरभंगा के निवासी थे और वर्षों से पटना में व्यवसाय कर रहे थे।

बाइक सवार ने मारी गोली, मौके पर ही मौत
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विक्रम झा को बाइक सवार एक युवक ने गोली मारी और फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटनास्थल से एक व्यक्ति को भागते देखा गया, जबकि पुलिस का मानना है कि इसमें एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।

घटना के बाद झा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

लूट नहीं, इरादतन हत्या?
नगर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) परिचय कुमार ने बताया कि दुकान को देखने से लूट की कोई आशंका नहीं दिखती। दुकान का सारा सामान व्यवस्थित है। पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन में जुट गई है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावरों की मंशा क्या थी। पुलिस ने घटनास्थल से गोली का कोई खोखा बरामद नहीं किया है। FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

CCTV खंगाले जा रहे, छापेमारी जारी
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। परिचय कुमार ने बताया कि लोकल थाने में विक्रम झा की ओर से किसी पूर्व शिकायत का रिकॉर्ड नहीं मिला है। यह भी जांच का विषय है कि क्या किसी व्यवसायिक विवाद, दबाव या व्यक्तिगत रंजिश के कारण यह हत्या की गई है।

क्या अपराधियों के निशाने पर हैं व्यवसायी?
यह पहली घटना नहीं है जब कारोबारी को निशाना बनाया गया हो। कुछ समय पहले पटना में ही बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। फिर बालू कारोबारी रमाकांत यादव को अपराधियों ने सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया। अब विक्रम झा की हत्या ने इस कड़ी को और भयावह बना दिया है।

बिहार में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, और इसी दौरान राज्य में संगठित अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब राजधानी के भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचकते।

 

इसे भी पढ़ें :  Gopal Khemka Murder Case: एनकाउंटर में शूटर ढेर, हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार – परिजनों ने उठाए सवाल

 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

Spread the love

Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


Spread the love

Chandil: अवैध भट्ठी एवं 50 किलो जावा महुआ नष्ट – ग्रामीण बोले, बाकी भट्टियों पर कब चलेगा डंडा?

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  नीमडीह थाना क्षेत्र के मुरू गांव में पुलिस ने अवैध देशी शराब भट्ठी पर छापामारी कर एक भट्ठी ध्वस्त कर दी. नदी किनारे चल रहे इस अवैध…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *