West Singhbhum: सावन की पहली सोमवारी पर शिवभक्ति में डूबा गुवा, तीनों मंदिरों में दिखा उत्साह

Spread the love

पश्चिमी सिंहभूम:  सावन माह की पहली सोमवारी के अवसर पर गुवा क्षेत्र के तीनों प्रमुख शिवालयों – कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर, गुवा रेलवे कॉलोनी शिवालय तथा योग नगर शिवालय – में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह चार बजे से ही जलाभिषेक का क्रम आरंभ हो गया और पूरे परिसर ‘बोल बम’ के जयघोष से गूंज उठे.

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन ने तीनों मंदिरों में पुलिस बल की तैनाती की. यह सुनिश्चित किया गया कि जलाभिषेक में किसी प्रकार की अव्यवस्था या असुविधा न हो. प्रशासन की तत्परता से भक्तों को सहज रूप से दर्शन और पूजन करने का अवसर मिला.

कुसुम घाट शिवालय में मंदिर कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी और खीर का भोग वितरण किया गया. भक्तों ने इसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया. मंदिर परिसर में सेवा और भक्ति का वातावरण बना रहा.

मौके पर उपस्थित पुजारी प्रभात पाणीग्रही और प्रीतिश पानीग्रही ने श्रद्धालुओं को मंत्रों के प्रभाव और महत्त्व के विषय में बताया. उन्होंने कहा कि सरल और पवित्र मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ भगवान शिव का एक अत्यंत शक्तिशाली आह्वान है. इस मंत्र का नियमित जाप न केवल मानसिक शांति देता है, बल्कि आत्मा को शुद्ध करता है और शिव की दिव्य ऊर्जा से जोड़ता है.

पुजारी प्रीतिश ने यह भी बताया कि महादेव की पूजा में सच्ची श्रद्धा, समर्पण, नि:स्वार्थ भाव और साधना की विशेष भूमिका होती है. स्नान, ध्यान, व्रत और मंत्र-जाप से ही शिव को प्रसन्न किया जा सकता है.

पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा. महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी उत्साह के साथ जल चढ़ाते रहे. वातावरण में भक्ति, आनंद और आस्था की ऊर्जा महसूस की गई. श्रद्धालुओं के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता स्पष्ट दिख रही थी.

 

इसे भी पढ़ें : Bahragora: चित्रेश्वर शिव मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़, पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी की पूजा


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर जमशेदपुर की बेटी ने फहराया झंडा

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जीवन के ऊंचे मुकामों तक पहुंचना सिर्फ लक्ष्य नहीं, बल्कि एक यात्रा है — और इस यात्रा को डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा निशा आनंद ने…


Spread the love

भारत पर 25% टैरिफ अमेरिका की कूटनीतिक भूल: जय प्रकाश पांडेय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता जय प्रकाश पांडेय ने अमेरिका द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने को एक गंभीर कूटनीतिक भूल बताया है। उनका…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *