
गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या सात अंतर्गत प्रगति नगर और साई नगर के निवासियों को जल जमाव की समस्या ने बुरी तरह जकड़ लिया है. घरों के आसपास पानी भरे रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जल निकासी की मांग को लेकर वे पूर्व में अंचल कार्यालय में आवेदन दे चुके हैं, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इस उपेक्षा से आक्रोशित होकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग अंचल कार्यालय पहुँचे और विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद कुमार बेदिया मौके पर पहुँचे. उन्होंने स्वयं प्रगति नगर और साई नगर का दौरा कर जल जमाव की स्थिति का जायजा लिया.
स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए सीओ ने कहा कि पानी निकासी के स्थायी समाधान के लिए पहल शुरू कर दी गई है. जल्द ही समुचित उपाय किए जाएंगे, ताकि लोगों को राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: अमरूद तोड़ते समय 5 वर्षीय मासूम को सांप ने डंसा, अस्पताल में भर्ती