
जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र के चापी गांव में 14 जुलाई को घटित महिला हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस निर्मम वारदात में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के दौरान मृतका की बेटी और नतिनी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान चापी गांव के शिशुधर सरदार और विक्रम सरदार के रूप में हुई है. पोटका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है.
पुलिस ने इस हत्याकांड में उपयोग किए गए धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है. दोनों आरोपियों को स्थानीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस अनुसंधान में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना का मूल कारण भूमि विवाद था. वर्षों से दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर तनाव चला आ रहा था. पूर्व में भी आपसी कहासुनी और झगड़े की कई घटनाएं घट चुकी थीं, जो अंततः इस हिंसा का कारण बनीं.
पुलिस अब इस मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है. पूरा घटनाक्रम जोड़कर सच्चाई को उजागर करने की दिशा में कार्रवाई तेज कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि सभी दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें :