
रांची: झारखंड हाई कोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को रांची पहुंचे. वे अपने परिजनों के साथ एयरपोर्ट आए, जहाँ राज्य प्रशासन और न्यायिक अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.
मुख्य सचिव अलका तिवारी, एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा और न्यायालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने विशेष प्रोटोकॉल के तहत जस्टिस चौहान का अभिनंदन किया.
जस्टिस तरलोक सिंह चौहान पूर्व में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे. वे देश के सर्वोच्च वरिष्ठता प्राप्त न्यायाधीशों में से एक माने जाते हैं. अब झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति राज्य की न्यायपालिका में नई ऊर्जा और दिशा का संकेत मानी जा रही है.
राजभवन में बुधवार सुबह 10 बजे महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार के समक्ष जस्टिस चौहान पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसके बाद वे औपचारिक रूप से झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार ग्रहण करेंगे.
इसे भी पढ़ें : breaking : सोनारी एयरपोर्ट पर हादसा टला, रनवे पर फिसला विमान, यात्री सुरक्षित, मामूली चोट