
चांडिल: नीमडीह थाना पुलिस ने राशन दुकान में चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवक की पहचान पेलु सरदार उर्फ समर सिंह के रूप में हुई है। उस पर आरोप है कि उसने 2 और 3 जुलाई की मध्यरात्रि चांडिल स्टेशन रोड स्थित एक राशन दुकान में करकट हटाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
घटना के दौरान आरोपी ने दुकान से एक बंडल सिगरेट और काउंटर से करीब चार हजार रुपये निकाल लिए थे। मामले की छानबीन के बाद नीमडीह थाना में कांड संख्या 32/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए 10 पैकेट सिगरेट भी बरामद कर लिए हैं। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की अन्य कड़ियों की भी जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में जल्द शुरू होगा 300 बेड वाला नया अस्पताल, सिविल सर्जन से मिले विधायक प्रतिनिधि