
जमशेदपुर: जमशेदपुर में महिलाओं के हुनर और आत्मनिर्भरता को मंच देने के लिए 8 से 10 अगस्त तक “शरोद सांभर” नामक फैशन व लाइफस्टाइल एग्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन साकची बंगाल क्लब में होगा, जहां हर दिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक आगंतुकों के लिए दरवाजे खुले रहेंगे।
दो प्लेटफॉर्म्स की साझा पहल
इस खास पहल के पीछे हैं दो सोशल कम्युनिटी प्लेटफॉर्म:
“श्रेष्ठा – द मैजिक वर्ल्ड” (एडमिन: श्रीरुपा पॉल और सुस्मिता दत्ता)
“फ्लॉवर्स 4यू” (एडमिन: कौशिक चटर्जी)
दोनों प्लेटफॉर्म महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए कई वर्षों से सक्रिय हैं।
26 स्टॉल, केवल महिलाओं के लिए
इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में कुल 26 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें कोलकाता की महिला उद्यमी अपने हाथों से बनाए गए और खुद डिजाइन किए गए प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन करेंगी।
प्रदर्शित वस्तुओं में शामिल हैं – हैंडमेड ज्वेलरी, पारंपरिक और ट्रेंडी परिधान, होम डेकोर, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स और बहुत कुछ जो खास महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए तैयार किया गया है।
आयोजकों का मानना है कि “इस तरह के आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ समाज में आपसी सहयोग और समर्थन की भावना को भी मज़बूत करते हैं।” स्थानीय नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे इस एग्जीबिशन में आएं और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन दें।
इसे भी पढ़ें : Shibu Soren Funeral: नेमरा में दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पारंपरिक ‘तीन कर्म’ सम्पन्न