
जमशेदपुर: रायरंगपुर (ओडिशा) से चोरी की गई एक अर्टिगा कार के साथ भाग रहे दो युवकों को जमशेदपुर की सुंदरनगर पुलिस ने पकड़ लिया। ओडिशा के तीरिंग थाने से सूचना मिलते ही जमशेदपुर पुलिस हरकत में आई और सुंदरनगर थाना क्षेत्र में वाहन की घेराबंदी कर दी।
चोरी की कार जमशेदपुर में करीब 100 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। इस दौरान रास्ते में कई बाइक सवारों को टक्कर मारी गई। हादसे में 2-3 लोग घायल हुए हैं। एक महिला ने बताया कि उसका भतीजा घर के बाहर खड़ा था तभी कार ने उसे टक्कर मार दी। वहीं, स्थानीय निवासी महेश दास भी नाश्ता लेने जा रहे थे तभी उनकी बाइक को भी उस कार ने टक्कर मारी।
हितकू में घेराबंदी कर पकड़ा गया
तीन पुलिस गाड़ियों ने कार का पीछा किया और अंततः सुंदरनगर के हितकू क्षेत्र में उसे रोक लिया गया। कार में मौजूद दोनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वे नशे की हालत में थे।
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि कहीं वे किसी संगठित अपराध गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं। सुंदरनगर थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि कार रायरंगपुर से चोरी की गई थी और दोनों जिलों की पुलिस ने तालमेल से यह कार्रवाई की।
फिलहाल पुलिस जांच जारी है। अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में कुछ अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं, जिससे चोरी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जुगसलाई में राशन कार्ड घपला उजागर, पति-पत्नी अलग अलग कार्ड से ले रहे थे राशन