
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति ने अध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में रामकृष्ण कॉलोनी में संपर्क एवं समस्या समाधान अभियान चलाया।
टीम ने गली–मोहल्लों का दौरा कर स्थानीय निवासियों से संवाद किया। लोगों ने बताया कि इलाके में पेयजल आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है—दिन में केवल एक बार और वह भी 10–15 मिनट के लिए ही पानी मिल रहा है।
इसके अलावा कचरा प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, नाला सफाई, खराब स्ट्रीट लाइट और जर्जर सड़क जैसी समस्याएं भी सामने आईं। जद(यू) नेताओं ने आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारियों से मिलकर सभी मुद्दों के समाधान का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला सचिव विकास साहनी, जिला प्रवक्ता आकाश शाह, महामंत्री मनोज गुप्ता, अभिजीत सेनापति, परविंदर राम, योगेंद्र साहू, नीरज सिंह, संजय सिंह, सागर दत्ता, विजय बर्मन, मनोज राय आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jadugora: UCIL कॉलोनी के मार्केट कॉम्प्लेक्स की हालत खराब, पानी टपकने से दुकानदार परेशान