
चाईबासा: रविवार देर शाम गुवा ओल्ड वर्कमेंस क्लब में सिंगिंग स्टार ग्रुप के सदस्यों ने हिंदी सिनेजगत के महान पार्श्व गायक किशोर कुमार की 96वीं जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम 4 अगस्त को होना तय था, लेकिन उसी दिन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत किशोर कुमार की तस्वीर पर माल्यार्पण और केक काटकर हुई।
भूले-बिसरे गीतों ने बांधा समां
कलाकारों ने किशोर दा के सदाबहार गीत गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। योगेंद्र त्रिपाठी और स्वेता की जादुई आवाज़ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने “रिमझिम गिरे सावन” के नए अंदाज़ में प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। संगीत प्रेमी मनोज राम ने किशोर कुमार की बहुमुखी प्रतिभा पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।
अरुण वर्मा और स्वेता के युगल गीत “देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए” पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। मंच का संचालन हरजीवन कश्यप ने किया। इस मौके पर अरुण वर्मा, अनुप नाग, पद्मा केशरी, मुकेश लाल, धनराज, जोगेन केशरी, नूतन सुंडी, राजकिशोरी, गीता दास, संतोष बेहरा, साहिदा, कार्तिक दास समेत कई कलाकारों ने सुरों का जादू बिखेरा।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: CM हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिलीं पूर्णिमा साहू, दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि