
सरायकेला: ईचागढ़ के विधायक सविता महतो सोमवार को झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, राज्य निर्माता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। उन्होंने शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
विधायक ने इस मौके पर कहा, “दिशोम गुरु का संघर्ष और त्याग सदैव प्रेरणा देता रहेगा। हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं।” श्रद्धांजलि के बाद विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की और इस कठिन समय में उन्हें ढांढस बंधाया। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: CM हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिलीं पूर्णिमा साहू, दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि